मलिक की संपत्ति की ED से जांच कराने की सिफारिश, पुलिस महानिदेशक ने ईडी को भेजा पत्र

हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड में राज्य सरकार शिकंजा कसने लगी है। जिला प्रशासन और पुलिस की संस्तुति पर पुलिस महानिदेशक ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र भेजा है।

मलिक की संपत्ति की ED से जांच कराने की सिफारिश, पुलिस महानिदेशक ने ईडी को भेजा पत्र
JJN News Adverties

हल्द्वानी हिंसा (Haldwani violence) के मास्टर माइंड में राज्य सरकार शिकंजा कसने लगी है। जिला प्रशासन और पुलिस की संस्तुति पर पुलिस महानिदेशक (Director General of police) ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र भेजा है। पत्र में अब्दुल मलिक की संपत्ति और उसके संस्था में आए पैसे की जांच करने की संस्तुति की गई है।ईडी (ED) जल्द मलिक के संपत्ति की जांच शुरू कर सकती है।

आठ फरवरी को बनभूलपुरा (Banbhulpura) में सरकारी भूमि से धार्मिक स्थल हटाने के दौरान उपद्रव हुआ था। इस दौरान पत्थरबाजी से लेकर गाेली भी चली थी। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया था। उपद्रव में पांच लोगों की मौत हुई। पुलिस और प्रशासन की जांच में अब्दुल मलिक को उपद्रव का मास्टमाइंड बताया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने अब्दुल मलिक की संपत्ति की जांच की थी। प्रशासन के अनुसार जांच में फर्जी संस्थान के संचालन, संस्था में बाहरी पैसों का लेनदेन, झूठे स्टांप में जमीनों का क्रय-विक्रय, अवैध निर्माण, सरकारी भूमि पर कब्जा आदि मामले सामने आए थे

JJN News Adverties
JJN News Adverties