उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियाँ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। आरक्षण तय किए जाने के बाद सभी नगर पंचायत सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तय करने की प्रक्रिया तेज़ कर दिया है।
Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में निकाय चुनाव(civic elections) की तैयारियाँ अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। आपको बता दे राज्य सरकार(state government) द्वारा आरक्षण तय किए जाने के बाद, अब सभी 11 मेयर सीटों सहित सभी नगर पंचायत(Nagar Panchayat) सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तय करने की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है। तो वही नैनीताल जिले की 7 निकाय सीटों में 5 नगर पालिका, 1 नगर पंचायत और 1 मेयर सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन तेज़ कर दिया है। वही इस सम्बन्ध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नैनीताल जिले के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल(Govind Singh Kunjwal) ने बताया कि उनकी तरफ से सभी नाम पैनल को भेज दिए गए हैं और अब अंतिम निर्णय हाई कमान द्वारा लिया जाएगा। गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर एक रणनीति तैयार की है और वे जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही है, ताकि हर सीट के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार का चयन किया जा सके, और स्थानीय चुनावों में जनता के विश्वास को जीतने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।