हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में आज रही गणतंत्र दिवस की धूम,देखिये क्या कुछ रहा ख़ास !

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बता दें इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने परेड निकाली और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में आज रही गणतंत्र दिवस की धूम,देखिये क्या कुछ रहा ख़ास !
JJN News Adverties

कुमाऊँ(Kumaun) के सबसे बड़े कॉलेज यानी की हल्द्वानी(Haldwani) के एमबीपीजी कॉलेज(MBPG College) परिसर में आज गणतंत्र दिवस(Republic Day) धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें इस दौरान एनसीसी कैडेटों(NCC Cadets) ने परेड निकाली और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

बता दें हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश(MLA Sumit Hridayesh) और निवर्तमान मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला(Outgoing Mayor Dr. Jogendra Rautela) ने झंडारोहण किया। जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, इस दौरान भारत के गणतंत्र पर सभी बुद्धिजीवी वर्गों ने प्रकाश डाला और महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर रैली, झांकी और परेड निकालकर भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties