हल्द्वानी में रिटायर्ड बैंक कर्मी को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचा पुल के पास तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड बैंक कर्मी को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

हल्द्वानी में रिटायर्ड बैंक कर्मी को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) के मुखानी थाना(Mukhani police station) क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचा पुल के पास तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड बैंक कर्मी(retired bank employee) को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,  वहीं गंभीर रूप से घायल बैंक कर्मी को स्थानीय लोग सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। पुलिस आरोपी कर चालक को कार सहित हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।बताया जा रहा है कि 65 साल के रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनका एक बेटा जर्मनी और दूसरा दिल्ली में नौकरी करता है। पुलिस के अनुसार रिटायर्ड बैंक कर्मी बुधवार रात खाना खाने के बाद अपने डॉगी के साथ ऊंचा पुल रामलीला मैदान(unchapul Ramlila Maidan) के पास सड़क किनारे टहला रहे थे। इस दौरान वो  पैदल-पैदल ऊंचापुल स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंचे थे कि तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर पड़े।
आसपास के लोग रिटायर्ड बैंक कर्मी को  क्षेत्र के निजी अस्पताल लेकर गए । जहां से उन्हें नैनीताल रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस ने कार को चालक सहित हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties