कोतवाली थानाक्षेत्र के मंडी इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी मूर्ति स्वरूप ने बुधवार को कोतवाली के बाहर ही बीच सड़क पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
HALDWANI NEWS; कोतवाली थानाक्षेत्र के मंडी इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी मूर्ति स्वरूप(Retired Roadways Employee Murthy Swarup) ने बुधवार को कोतवाली के बाहर ही बीच सड़क पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या(suicide) का प्रयास किया। पूर्व रोडवेज कर्मचारी उस समय अपनी कार में थे। राहगीर युवक की सूचना पर तुरन्त कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार से व्यक्ति को बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए तत्काल बेस अस्पताल(base hospital) भेजा। साथ ही जानकारी जुटाकर परिजनों को भी सूचना दी। इस दौरान ट्रैफिक भी बाध हुआ लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में यातायात सुचारू कराया।