हल्द्वानी हिंसा के दंगाई , पुलिस की सख्ती के बाद बात माफी पर आई

A video of the accused involved in the violence that took place on February 8 has been released by the police, in which the accused are seen apologizing for the violence and stone pelting.

हल्द्वानी हिंसा के दंगाई , पुलिस की सख्ती के बाद बात माफी पर आई
JJN News Adverties

8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura) में स्थित मालिक के बगीचे में अवेध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रहा है | आपको बात दें प्रशासन ने कारवाई करते हुए अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें निवर्तमान पार्षदों (Outgoing councilors) समेत सपा नेता(SP leader) का भाई भी शामिल है | इसके अलावा कई और लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है | वहीं इस हिंसा का मास्टरमाइन्ड अब्दुल मालिक(Mastermind Abdul Malik) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है |


पुलिस CCTV और रिकॉर्डिंग(Recording) के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है | पुलिस की तरफ से लगतार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन (Search operation) के बाद बनभुलपुरा से बड़ी संख्या में लोग उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के बरेली (Bareilly) और रामपुर (Rampur) जिलों में पलायन कर रहे हैं | हालांकि लोगों के लगातार इन जिलों में पलायन के बाद पुलिस इन जिलों में भी तलाशी अभियान चला रही है | वहीं 8 फरवरी को हुई हिंसा में शामिल आरोपियों का एक विडियो पुलिस की तरफ से जारी किया गया है जिसमें आरोपी हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties