सड़क दुर्घटना: बंद स्ट्रीट लाइट और आवारा पशुओं ने बढ़ाई दुर्घटना की आशंका!!

रात के समय नगर की बंद स्ट्रीट लाइट के कारण हल्द्वानी में एक युवक से स्कूटी सवार दो लोगों की टक्कर हो गई।

सड़क दुर्घटना: बंद स्ट्रीट लाइट और आवारा पशुओं ने बढ़ाई दुर्घटना की आशंका!!
JJN News Adverties

रात के समय नगर की बंद स्ट्रीट लाइट के कारण हल्द्वानी में एक युवक से स्कूटी सवार दो लोगों की टक्कर हो गई। एक, अनंत कुमार तिवारी, जो स्थानीय पेपर मिल के ठेकेदार हैं, गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए और उन्हें हल्द्वानी एसटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग (national highway) की स्ट्रीट लाइट अक्सर बंद रहती है, जिससे रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और यहां आवारा पशु भी सड़क पर घूमते रहते हैं, जो दुर्घटनाओं को बढ़ाने का कारण बनते हैं। जिम्मेदार संस्था इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। खास कर अंधेरे और खराब सड़क व्यवस्था के चलते दुर्घटनाएं (accidents) आम हो गई हैं। प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है ताकि नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties