हल्द्वानी से सड़क हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है | हल्द्वानी में देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया
हल्द्वानी(Haldwani) से सड़क हादसे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है | आपको बता दें हल्द्वानी में देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया । घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल उमेश मलिक(Kotwal Umesh Malik) ने बताया कि दुर्घटना रामपुर रोड स्थित स्टैण्डर्ड स्वीट(Standard sweet) से भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर हुई , दुर्घटना का शिकार दोनों युवक बाइक पर सवार थे |
बता दें घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवारों को सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है । जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका नाम देवेंद्र परगाई बताया जा रहा है जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज अभी भी जारी है वहीं पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है |