हल्द्वानी में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और एक बच्चे की मौत के बाद मंगलवार देर शाम एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई
हल्द्वानी (Haldwani) में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे | मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और एक बच्चे की मौत के बाद मंगलवार देर शाम एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई | घटना कालाढूंगी थाना क्षेत्र की है जहां बाजपुर मार्ग पर गड़प्पु पुलिस चौकी के पास मंगलवार की शाम करीब 8 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कालाढूंगी में सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
इस संबंध में जानकारी देते हुए कालाढूंगी थाना प्रभारी पंकज जोशी (Kaladhungi Police Station Incharge Pankaj Joshi) ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिलीथी कि गड़प्पु के नजदीक सड़क किनारे एक बाइक सवार घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया ,जहां अस्पताल में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया | मृतक की शिनाख्त हिमांशु पाल निवासी खान बिल्डिंग , स्तनाला कंपाउंड थाना तल्लीताल के रूप में हुई | घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |