हल्द्वानी शहर में 13 चौराहे और सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी के साथ चल रहा है | आचार संहिता खत्म होने के बाद इस काम में और तेजी आ गई है |
हल्द्वानी (Haldwani) शहर में 13 चौराहे और सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी के साथ चल रहा है | आचार संहिता (Code of conduct) खत्म होने के बाद इस काम में और तेजी आ गई है |
दरअसल लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव और देश -विदेश से आने वाले पर्यटकों के जाम में फंसने के कारण काफी समस्या खड़ी हो जाती है | जिसको देखते हुए हल्द्वानी के नैनीताल रोड (Nainital Road) में सड़क चौड़ीकरण का काम और शहर के चौराहों को चौड़ा कर बड़ा बनाए जाने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने बताया की चौराहे और सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी के साथ किया जा रहा है | साथ ही यातायात और जाम की समस्या से शहर के लोगों और पर्यटकों को निजात मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।