जनता की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए डीएम नैनीताल ने सड़कों को अस्थाई रूप से ठीक करने के निर्देश दिये है,
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी शहर के अधिकतर वार्डों में आजकल सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है . जिसकी वजह से अधिकतर सड़के खोद दी गयी हैँ और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खोदी गयी सड़कों को रिस्टोर करने में अभी समय लगेगा ,लेकिन आम. जनता की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए डीएम नैनीताल ने सड़कों को अस्थाई रूप से ठीक करने के निर्देश दिये है, आवागमन की परेशानी को देखते हुए डीएम ने निर्देश दिये हैँ की नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवर लाईन और पेयजल लाईन निर्माण के लिए खोदी गई सड़क को जब तक स्थाई रूप से ठीक नहीं कर लिया जाता तब तक तत्काल खोदी गई सड़क को अस्थाई रूप से उसे ठीक करें और सड़क को समतल करें, जिसका समय समय पर SDM स्वयं भी निरीक्षण करेंगे ,और प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएँगे, गौरतलब है की शहर के अंदर आजकल सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसकी वजह से गलियों के अंदर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है,