Route Diversion: हल्द्वानी शहर में क्रिसमस से पहले रूट डाईवर्जन, घर से निकालने से पहले जरूर देखें 

क्रिसमस को लेकर हल्द्वानी शहर में आज से 26 दिसम्बर तक यातायात प्लान में बदलाव के तहत रूट डायवर्जन रहेंगे।

Route Diversion: हल्द्वानी शहर में क्रिसमस से पहले रूट डाईवर्जन, घर से निकालने से पहले जरूर देखें 
JJN News Adverties

Route Diversion: क्रिसमस(Christmas) को लेकर हल्द्वानी(Haldwani) शहर में आज से 26 दिसम्बर तक यातायात प्लान(traffic plan) में बदलाव के तहत रूट डायवर्जन रहेंगे। आपको बता दें ये रूट डायवर्जन(Route Diversion) प्लान सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा। किसमस में आने वाले सभी पर्यटक, आम लोग और वाहन चालक जो नैनीताल(nainital), भीमताल(Bhimtal), भवाली(Bhawali) और मुक्तेश्वर(Mukteshwar) आदि  पर्यटक स्थलों में जा रहे है तो डायवर्जन प्लान देखकर ही निकले।

 

नैनीताल और भीमताल से आने वाले और बरेली , रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहे(Nariman Tirahe) से तीनपानी गौला बाईपास रोड(Tinpani Gaula Bypass Road) की तरफ जाएंगे | वही नैनीताल और भीमताल से आने वाले और कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडॉट बाईपास(laaldant bypass) से कालाढूंगी रोड की तरफ जाएंगे | बरेली रोड(Bareilly Road) से आने वाले वाहन तीन पानी बाईपास से होते हुए गोला रोड काठगोदाम(Kathgodam) को जाएंगे। बात रामपुर रोड(Rampur Road) से आने वाले वाहनों की करें तो शीतल होटल से डायवर्ट होकर डीबेर गोरा पड़ाव से तीन पानी होते हुए काठगोदाम की तरफ जाएंगे | बता दें वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को पंचायत घर से डायवर्ट कर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल की तरफ भेजने की योजना है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties