38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह और VVIP कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्सन प्लान लागू ..

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह के चलते यातायात में बदलाव किया गया है | समापन समारोह और वीवीआइपी कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह और VVIP कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्सन प्लान लागू ..
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह(closing ceremony) के चलते यातायात में बदलाव किया गया है | आपको बता दें शहर में 14 फरवरी को हल्द्वानी शहर में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल(38th National Games) समापन समारोह और वीवीआइपी कार्यक्रम(VVIP Program) के मद्देनजर यातायात व्यवस्था(transportation system) में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।बता दें समापन समारोह के दौरान संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र में उन सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा जो की पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों से हल्द्वानी आ रहे हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले छोटे वाहन अब कालाढूंगी-मंगोली रूट(Kaladhungi-Mongoli Route) से यात्रा करेंगे। बता दें इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र को आने वाले सभी छोटे वाहन भवाली से नंबर वन बैंड, रूसी बाईपास द्वितीय और रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी रूट से अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। बता दें ये विशेष यातायात व्यवस्था समापन समारोह और वीवीआइपी कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न करने के लिए लागू की गई है

JJN News Adverties
JJN News Adverties