हल्द्वानी शहर में 11 तारीख से 13 तारीख तक रामनवमी और दशहरा को देखते हुए रुट डायवर्सन लागू रहेगा | अगर आप भी घर से बाहर जा रहे हैं तो ये डायवर्सन प्लान देखकर ही घर से निकले
हल्द्वानी (Haldwani) शहर में 11 तारीख से 13 तारीख तक रामनवमी और दशहरा को देखते हुए रुट डायवर्सन (Route Diversion) लागू रहेगा | अगर आप भी घर से बाहर जा रहे हैं तो ये डायवर्सन प्लान देखकर ही घर से निकले | डायवर्सन प्लान कुछ इस प्रकार रहेगा -
बता दें बरेली रोड (Bareilly Road) से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास (Gaula Bypass) से नरीमन तिराहा जाएंगे। वहीं रामपुर रोड (Rampur Road) से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा (Almora) जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास होकर नरीमन तिराहा को जाएंगे। इसके साथ ही गौला बाईपास वाले रूटों पर वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा होकर कालाढूंगी जाएंगे।