हल्द्वानी में आज और कल रूट रहेगा डायवर्ट, देखिए हमारी ये खबर??

वीकेंड यानी 7 और 8 दिसंबर 2024 को हल्द्वानी शहर में यातायात की भीड़ और दबाव को नियंत्रित करने के लिए यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।  ये प्लान सुबह 09:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

हल्द्वानी में आज और कल रूट रहेगा डायवर्ट, देखिए हमारी ये खबर??
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; वीकेंड यानी 7 और 8 दिसंबर 2024 को हल्द्वानी शहर में यातायात की भीड़ और दबाव को नियंत्रित करने के लिए यातायात डायवर्जन प्लान(traffic diversion plan) लागू किया गया है।  ये प्लान सुबह 09:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
जिसके चलते बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से तो वही रामपुर रोड से यात्रा करने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर, तीनपानी बाईपास से होते हुए गोला बाईपास रोड और फिर नारीमन तिराहा से जाएंगे।इसके अलावा कालाढूंगी रोड से जाने वाले वाहन ऊंचापुल/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहा से होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
और शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सिंधी चौक, गांधी इंटर कॉलेज, और होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से डायवर्ट होंगे।तो वही पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स/ हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की से हल्द्वानी आएंगे। बता दे वीकेंड के दौरान 12:00 बजे से 9:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा, साथ ही आवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहनों का आवागमन भी 4 :00 बजे से 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties