हल्द्वानी में आज सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रास्ते में आ रहे पेड़ों का पातन और स्थानांतरण किया जाएगा। बता दे इस दौरान कालु सिद्ध मंदिर से रोडवेज चौराहे तक ये कार्य प्रस्तावित है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में आज सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रास्ते में आ रहे पेड़ों का पातन और स्थानांतरण(Fall and relocation of trees) किया जाएगा। बता दे इस दौरान कालु सिद्ध मंदिर से रोडवेज चौराहे तक ये कार्य प्रस्तावित है। जिसके मद्देनज़र सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक प्लान(traffic plan) जारी किया गया है। जिसके चलते बरेली रोड से आने वाले सभी बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। तो वही रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट(divert) होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, और कालाढूंगी की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काठगोदाम को भेजा जायेगा। इसी के साथ ही भीमताल और नैनीताल रोड की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों को नारीमने ति० काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा और रामपुर रोड की ओर जाने वाले बाकी वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा। इसके आलावा बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, और रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे टी०पी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
बता दे इस दौरान कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली सभी रोडवेज लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा। तो वही रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा और हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी। और ऐसे पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज और केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
तो वही अधिक जानकारी के लिए बता दे रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड और रामपुर रोड की ओर आने जाने वाली सभी रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहाँ से वो बरेली और रामपुर रोड को जायेंगी। इसके साथ ही बरेली रोड की ओर से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। बाकी अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई०टी०आई०ति से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। तो वही रामपुर रोड की ओर से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहनों को आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जायेंगे। तो वही कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहन लालडॉट तिराहा, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।