नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बीच सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे पेड़ों के कटान का कार्य होने के कारण यह छह घंटे तक नैनीताल रोड पर वाहन नहीं चल सकेंगे।
HALDWANI NEWS; नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बीच सड़क चौड़ीकरण(road widening) के दायरे में आ रहे पेड़ों के कटान का कार्य होने के कारण यह छह घंटे तक नैनीताल रोड पर वाहन नहीं चल सकेंगे। पहाड़ जाने और आने वाले वाहनों को गौलापार होते हुए नरीमन तिराहे से सफर करना होगा।
काठगोदाम क्षेत्र में नैनीताल रोड चौड़ीकरण के काम के कारण पुलिस ने यातयात रूट को डायवर्ट(divert route) कर दिया है। मंगलवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक काठगोदाम कॉलटैक्स से नरीमन तिराहे तक सड़क बंद रहेगी। जिसे लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।
ये रहेगा रूट--
-पहाड़ से आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जाएंगे।
- हल्द्वानी से पहाड़ को जाने वाले सभी वाहन शनि बाजार से गौला रोड, सिंधी चौराहा व एसडीएम कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास और तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए ताज चौराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड से होते हुए जाएंगे।
-रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र कोज ने वाले वाहन गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से जाएंगे।