हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। बता दे आज कॉलेज गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई।
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। बता दे आज कॉलेज गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान टैक्सी यूनियन (Taxi union) से जुड़े कुछ बाहरी लोग भी छात्रों के बीच पहुंच गए और अराजकता फैलाने लगे और ऐसे में अचानक हुए हंगामे में धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई।
तो वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को पकड़कर सख्त सबक सिखाया। बहराल स्थिति को काबू में लाने के लिए कॉलेज गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर कमल बोरा (Kamal Bora) और अभिषेक गोस्वामी (Abhishek Goswami) के बीच सीधा मुकाबला है, जिसके चलते कैंपस और बाहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है लेकिन छात्रों की किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट पर है।