हल्द्वानी में आज सांसद अजय भट्ट की बुलाई बैठक में जोरदार हंगामा हो गया | ठक के दौरान लालकुआं के विधायक मोहन बिष्ट और नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह में तीखी बहस हो गई |
हल्द्वानी में आज सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) की बुलाई बैठक में जोरदार हंगामा हो गया | बैठक के दौरान लालकुआं के विधायक मोहन बिष्ट (Lalkuan MLA Mohan Bisht) और नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) में तीखी बहस हो गई |आपदा से जुड़े राहत-बचाव के कामो को लेकर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट नाराज हो गए और जिलाधिकारी के साथ उनकी बहस हो गई , विधायक मोहन बिष्ट सिंचाई विभाग और वन विभाग के बीच काम दिए जाने को लेकर नाराज थे |
सांसद अजय भट्ट सर्किट हाउस (Circuit House) में बारिश के कारण हुए नुक्सान और राहत-बचाव के कामों के सम्बन्ध में बैठक ले रहे थे | इस बैठक में लालकुआं विधायक,जिलाधिकरी,CDO,SP City समेत कई विभागों के बड़े अधिकारी पहुंचे थे | उसी दौरान विधायक मोहन बिष्ट और नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह के बीच बहस हो गई | इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा की ऐसे माहौल में काम नही हो पायेगा वहीं इस बहस के बाद सांसद अजय भट्ट भी नाराज दिखे और उन्होने कहा की मुझे समझ नही आ रहा जिले में ये क्या चल रहा है |