लोकसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज हल्द्वानी पहुंचे |
Sachin Pilot In haldwani:- लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस(Congress) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(Former Deputy Chief Minister of Rajasthan Sachin Pilot) आज हल्द्वानी पहुंचे | जहां उन्होंने रामलीला ग्राउंड(Ramlila Ground) में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी(Congress candidate Prakash Joshi) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया |
बता दें सचिन पायलट खुद गाड़ी चलाकर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश(MLA Sumit Hridayesh) के साथ सभा स्थल पर पहुंचे|इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य(Leader of Opposition Yashpal Arya) समेत कई विधायक और कांग्रेस नेता मौके पर मौजूद रहे | जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि आज पूरे देश में बदलाव का माहौल है और कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से इस चुनाव को लड़ रही है क्योंकि भाजपा(BJP) विकास के बजाय धर्म और जाति की राजनीति कर रही है | साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा सरकार रोजगार और महंगाई की बात करने से क्यों डरती है | जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और 4 जून को ये सब के सामने होगा |