बागजाला के धरने पर पहुंचें एसडीएम हल्द्वानी, एसडीओ वन, एई पीडब्ल्यूडी

बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना 100 वें दिन 25 नवंबर को SDM कार्यालय पर होने जा रहे धरना प्रदर्शन कल राजकीय अवकाश होने की वजह से स्थगित होकर धरना स्थल पर ही किया जायेगा।

बागजाला के धरने पर पहुंचें एसडीएम हल्द्वानी, एसडीओ वन, एई पीडब्ल्यूडी
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुनः बहाल करने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना से टूटी सड़कों का निर्माण करने, जल जीवन मिशन कार्य को पूरा कर हर घर नल, हर घर जल देने का कार्य शुरू करने, गोवंश संरक्षण अधिनियम के चलते आवारा सरकारी गोवंश से पशुपालकों, किसानों, राहगीरों को हो रहे जानमाल के नुकसान से निजात दिलाने के लिए गोवंश की स्थिति अनुसार सरकारी मूल्य निर्धारण कर सरकारी खरीद की गारंटी करने के लिए बागजाला में अनिश्चितकालीन धरना 99वें दिन भी जारी रहा।

बागजाला के धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में कई अधिकारी पहुंचे जिसमें एसडीओ वन विभाग, एई पीडब्ल्यूडी आदि शामिल रहे। उनके साथ अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने वार्ता की। वार्ता काफी सकारात्मक रही और उप जिलाधिकारी हल्द्वानी ने आश्वासन दिया कि रुकी हुई सड़क का निर्माण एक सप्ताह में किया जाएगा। यह सहमति बनी कि निर्माण कार्य और विकास कार्यो पर लगी रोक को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। पेयजल योजना का विधिवत प्रस्ताव जल संस्थान भेजेगा तो वन विभाग स्वीकृति प्रदान करेगा।

100 वें दिन 25 नवंबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर होने जा रहे धरना प्रदर्शन कल राजकीय अवकाश होने की वजह से स्थगित होकर धरना स्थल पर ही किया जायेगा। कल 100 वें दिन आगे की रणनीति तय की जायेगी।

99 वें दिन के धरना प्रदर्शन में आनन्द सिंह नेगी, बी आर धौनी, हरीश सिनोली, विनोद कुमार बौद्ध, वेद प्रकाश, डॉ कैलाश पाण्डेय, प्रेम सिंह नयाल, हरक सिंह बिष्ट, दुर्गा देवी, तुलसी देवी, हेमा आर्या, भोला सिंह, हेमा देवी, मीना भट्ट, सुमित, नीलम आर्या, पुष्पा देवी, दीवान सिंह बर्गली, रेशमा, चंदन सिंह मटियाली, हीरा देवी, मुन्नी देवी, विमला देवी, लक्ष्मण राम, सुनीता देवी, दिनेश चंद्र, हामिद, दीपा देवी, हेमा देवी आदि मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties