काठगोदाम के बाद अब हल्द्वानी डिपो ने भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्णय ले लिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम का प्लान है कि अगले हफ्ते तक हल्द्वानी से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाए
अयोध्या(Ayodhya) राम मंदिर दर्शन की तैयारी कर रहे सभी राम भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। काठगोदाम(Kathgodam) के बाद अब हल्द्वानी डिपो ने भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्णय ले लिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम(Uttarakhand Transport Corporation) का प्लान है कि अगले हफ्ते तक हल्द्वानी(Haldwani) से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जाए |
हल्द्वानी डिपो(Haldwani Depot) के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट(ARM Surendra Bisht) ने कहा कि काठगोदाम डिपो से अयोध्या के लिए जा रही बस से यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। साथ ही हल्द्वानी डिपो से भी अयोध्या के लिए बस शुरू करने की मांग हो रही है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी से भी अयोध्या के लिए बस शुरू करने का फैसला किया है अभी यात्रियों की सुविधानुसार बस का समय और मार्ग सुनिश्चित किया जा रहा है जिसके पक्का होते ही यह बस सेवा हल्द्वानी से अयोध्या के लिए शुरू कर दी जाएगी |