देखिए हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की गिरफ़्तारी का बड़ा राज

Abdul Malik, the wanted accused of Haldwani violence, has been caught by Uttarakhand Police. Police has arrested Abdul Malik from Delhi

देखिए हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की गिरफ़्तारी का बड़ा राज
JJN News Adverties

हल्द्वानी हिंसा (Haldwani violence) का वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक(Abdul Malik) पुलिस की गिरफ्त में आ गया है | उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है | उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार(Director General of Police Abhinav Kumar) ने अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है | इस मामले में अबतक कुल 81 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है |

इस मामले में अब्दुल मलिक को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उसके वकीलों (lawyers) ने हल्द्वानी की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory bail petition) दायर की थी। यह याचिका शनिवार को दायर की गई , इसपर 27 फरवरी को सुनवाई होनी थी। हालांकि सुनवाई से पहले ही पुलिस ने अब्दुल को दबोच लिया | वकीलों ने जो अग्रिम जमानत दायर की थी उसमें दिल्ली का एक पता दिया गया था और पुलिस(Police) को यह इनपुट मिल गया। इसके बाद उस पते पर पुलिस की टीम भेजी गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties