Two major road accidents have occurred in Nainital district last week. In which five people died in Ramgarh and three in Betalghat and more than a dozen people were seriously injured.
नैनीताल (Nainital) जिले में पिछले सप्ताह दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई थी। जिसमें रामगढ़ में पांच लोगों की और बेतालघाट में तीन लोगों की मौत हुई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।
पहली नज़र में ये बात सामने आई है की पहाड़ों में हादसे होने की वजह गाड़ियों में ओवरलोड है 8 सीटर की गाड़ियों में 16 से 17 लोग बैठा कर ले जाए रहे हैं, जिसके बाद अब परिवहन विभाग (Transport Department) ताबड़तोड़ कार्रवाई कह रहा है। तो वही आरटीओ संदीप सैनी (RTO Sandeep Saini) का कहना है कि पहाड़ों में ओवरलोडिंग और छत पर कैरियर होने की वजह से जिस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है। उस पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। और ओवरलोडिंग(Overloading) रोकने के लिए टीमें बनाई गई है जो लगातार चेकिंग कर रही है और अब तक 50 से ज्यादा गाड़ियों के चालान करने के साथ ही 100 गाड़ियों की छत पर लगे कैरियर भी हटवाये गए है ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना से बचा जा सके।