हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों से अभद्रता का आरोपी सीनियर छात्र हॉस्टल से निष्कासित

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में नए छात्रों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों से अभद्रता का आरोपी सीनियर छात्र हॉस्टल से निष्कासित
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज(Government Medical College) में नए छात्रों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में MBBS के एक सीनियर छात्र द्वारा जूनियर्स के साथ की गई अभद्रता का मामला सामने आया था जिसके बाद उसे छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। 18 अक्टूबर को कॉलेज की मैस में हुई इस घटना में सीनियर छात्र ने MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों को गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया ,जब जूनियर छात्रों ने इसका विरोध किया तो वो और भी उग्र हो गया। ये सब मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने देखा, जिसके बाद मामला तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा कर्मियों को किसी भी अनैतिक गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने का आदेश दिया है साथ ही एंटी रैगिंग स्क्वॉड का भी गठन किया गया है।छात्रावास के मुख्य अधीक्षक डॉ.आरजी नौटियाल(Dr.RG Nautiyal) ने तुरंत जांच शुरू की और आरोप की पुष्टि होने पर सीनियर छात्र को छात्रावास संख्या से निष्कासित कर दिया है। छात्रों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर उन्होंने छात्रावास खाली नहीं किया, तो उनके खिलाफ एंटी रैगिंग कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें अकादमिक गतिविधियों से भी वंचित किया जा सकता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties