रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रेलवे स्टेशन (Railway Station) के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सोमवार शाम लालकुआं रेलवे स्टेशन के किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिंदुखत्ता निवासी 43 वर्षीय सोहन गिरी गोस्वामी के रूप में हुई है, वो पेशे से बस चालक थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (PostMortem) कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।