पंचायत घर के पास गन्ना सेंटर के समीप 55 साल के व्यक्ति की घर में ही गोली लगने से मौत हो गई। घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गोली किसने और कैसे चलाई
पंचायत घर के पास गन्ना सेंटर के समीप रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां 55 साल के व्यक्ति की घर में ही गोली लगने से मौत हो गई। घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गोली किसने और कैसे चलाई। इस दौरान गोलीकांड की सूचना मिलते ही सीओ (CO), कोतवाल (Kotwal) समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया ,फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में जानकारी दिए हुए अधिकारियों ने बताया की, मामले की हर पहलू से तहकीकात की जा रही है और जैसे ही मामले का खुलासा होगा वो लोगो तक ज़रूर पहोचेगा। फिलहाल पुलिस (Police) ये जांच कर रही है कि ये मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य वजह से गोली चली है।