हल्द्वानी में शादी के मंडप से दूल्हे समेत छह गिरफ्तार , जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह

मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत दूल्हे समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है

हल्द्वानी में शादी के मंडप से दूल्हे समेत छह गिरफ्तार , जानिए क्या रही इसके पीछे की वजह
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ,  जहां शादी के मंडप से दूल्हे और उसके पूरे परिवार को जेल जाना पड़ा है ये मामला मुखानी थाना(Mukhani police station) क्षेत्र का है | जानकारी के मताबिक मुखानी थाना पुलिस को शुक्रवार रात करीब दस बजे सूचना मिली कि पीलीकोठी(Peelikothi) हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला के मकान में नाबालिग लड़की की शादी हो रही है । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी हुई थी और शादी के बाद घर में प्रतिभोज चल रहा था।

बता दें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(Anti Human Trafficking Unit) टीम ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों कि शादी आज ही हुई है |इसके बाद पुलिस टीम ने जब दोनों के आधार कार्ड(Aadhar card) मांगे तो दुल्हन नाबालिग पाई गई जबकि दूल्हे की उम्र 30 साल पाई गई | पूछताछ के दौरान दूल्हे ने बताया कि वो हाथरस(Hathras) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है वहीं दुल्हन अभी नाबालिग है और कक्षा 8 में पढ़ती है | बता दें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दूल्हे के साथ दोनों पक्षों की ओर से छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम(Child Marriage Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है साथ ही नाबालिग को सीडब्ल्यूसी (CWC) की हवाले किया गया है, जहां आगे की कार्रवाई सीडब्ल्यूसी की और से की जाएगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties