Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी जनपदों में बर्फ़बारी(snowfall) का मंजर शुरू हो गया है।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी जनपदों में बर्फ़बारी(snowfall) का मंजर शुरू हो गया है। बीते दिन राज्य के कई पहाड़ी जिलों में हिमपात होते हुए देखने को मिला जिससे पहाड़ बर्फ की चादर से ढक गए। चमोली(chamoli) स्थित बदरीनाथ धाम(badrinath dham), पिथौरागढ़(pithoragarh) और बागेश्वर(bageshwar) समेत हिमालय की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली। बदरीनाथ धाम में दो इंच तक बर्फ जमी हुई है जिसके चलते ठंड में काफी इजाफा हुआ है।
बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम का नजारा बेहद ही खूबसूरत हो गया है। वहीं, हिमपात से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ धाम आए यात्री इस बर्फबारी से बेहद उत्साहित नजर आए। वही पर्यटकों ने कुदरत के इस खूबसूरत नजारे को अपने कैमरों में भी कैद किया।
बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात हो सकता है। अन्य जनपदों में बादल छाये रहने से हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आने का भी अनुमान जताया गया है।