हल्द्वानी की कुछ बड़ी खबरे,देखिए बस इस रिपोर्ट में !!

हल्द्वानी की कुछ बड़ी खबरे,देखिए बस इस रिपोर्ट में ...

हल्द्वानी की कुछ बड़ी खबरे,देखिए बस इस रिपोर्ट में !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; ससुराल गये युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव ससुराल के आंगन में लगे पेड़ से लटका मिला। मामले को एक महिना  बीत चुका है। जिस संबंध में मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में नाराज परिजनों ने बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन का घेराव किया।बता दे मूलरूप से रौशिला काठगोदाम निवासी गिरीश आर्या रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था और रुद्रपुर में पत्नी के साथ रहता था। गिरीश के भाई चंदन राम ने बताया कि गिरीश की शादी साल 2022 में हुई थी। आरोप है कि पत्नी और उसका परिवार गिरीश पर हमेशा पैसों के लिए दबाव बनाता था। उसकी पत्नी पूजा ससुराल के बजाय मायके में रहना चाहती थी। और मायका, ससुराल से एक किलोमीटर दूर है। जिसके बाद गिरीश पत्नी को रुद्रपुर ले गया। और वहां भी दोनों में लड़ाई-झगड़े होते थे ।

टांडा जंगल हल्द्वानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार हल्द्वानी की एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे हल्द्वानी कठघरिया मंगलानगर मुखानी निवासी 25 साल की कृतिका गौड़ सिडकुल की एक कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम को ड्यूटी समाप्ति के बाद कृतिका अपनी स्कूटी पर सवार होकर रोजमर्रा की भांति सहकर्मी शुभम पांडेय के साथ हल्द्वानी के लिए निकली थी कि जैसे ही टांडा जंगल हल्द्वानी मार्ग पर पहुंची कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क किनारे जा गिरे।

दीपावली त्योहार को लेकर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग का छापेमारी एवं चैकिंग अभियान जारी है। जिस क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश के तहत बुधवार रात खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 1 कुन्तल से अधिक नकली मावा पडने में भारी कामीयाब हासिल की है।बताते चलें कि त्योहारों के अवसर पर नकली मावे बिक्रेता सक्रिय हो जाते हैं और  अन्य प्रदेशों के मावे तस्कर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मावा पहुचाकर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ करते हैं जिसके तहत नैनीताल जिला अधिकारी ने एक टीम गठित की जो पिछले समय से क्षेत्र नकली मिठाई बनाने एंव मावा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इधर लालकुआँ में बीती देर रात जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार एवं क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कैलाश चन्द्र टम्टा के संयुक्त नेतृत्व में मौजूद विभागीय टीम को बरेली से भारी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना मिली,जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआँ कोतवाली मुख्य चोराहे पर चेकिंग अभियान चलाया तभी बरेली की तरफ से प्रेस लिखी आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोककर चैकिंग की गई तो उसमे 1 कुंतल से अधिक नकली मावा बरामद किया गया जोकि दीपावली से पहले ये टीम की बड़ी कार्रवाई है। जिसमे टीम ने उक्त मावा को अपने कब्जे में लेकर उसके सैम्पल ले लिए है साथ ही मावा किसका है जहाँ जा रहा था उसकी जांच की जा रहीं हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties