हल्द्वानी से आयी कुछ बड़ी...तो कुछ हैरान करने वाली खबरे,देखिये बस इस रिपोर्ट में !!

अब सीड्स ऑफ़ इनोसेंस का सेंटर हल्द्वानी में खुलने से उन लोगों को राहत मिलेगी,हल्द्वानी के एक कारोबारी ने महिला जालसाज के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिया है,

हल्द्वानी से आयी कुछ बड़ी...तो कुछ हैरान करने वाली खबरे,देखिये बस इस रिपोर्ट में !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; सीड्स ऑफ़ इनोसेंस का सेंटर हल्द्वानी में ख़ुल चुका है, कुमाऊं के अलग अलग जगहों में लोंगो की परेशानी को देखते हुए सीड्स ऑफ़ इनोसेंस ने ये फैसला लिया, जिसके उद्घाटन में सांसद अजय भट्ट, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे, बतादे सीड्स ऑफ़ इनोसेंस प्रजनन चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम है जो इन विट्रो फ़र्टिलाइज़ेशन IVF और जनन-शक्ति केंद्रों की एक सीरीज है जिसके अंतर्गत भ्रूणविज्ञानी, एंड्रोलॉजिस्ट, और अनुभवी डॉक्टर शामिल हैं जिनका काम और लोंगो को इंफ़र्टिलिटी से उबारने और सफल गर्भावस्था कायम करना है, ऐसे में सीड्स ऑफ़ इनोसेंस के केंद्र देश के आठ राज्यों में चल रहे हैं, और अब सीड्स ऑफ़ इनोसेंस का सेंटर हल्द्वानी में खुलने से उन लोगों को राहत मिलेगी जो इलाज के लिए दिल्ली NCR और अन्य शहरों के चक्कर लगाते थे,  

हल्द्वानी के एक कारोबारी ने महिला जालसाज के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिया है. पुलिस के मुताबिक तल्ली हल्द्वानी निवासी कारोबारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहां है कि दो अगस्त की दोपहर उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया. उसने अपना नाम सोनाक्षी शर्मा और एक निजी बैंक का कर्मी बताया. जिसके बाद मधुसूदन को क्रेडिट कार्ड में 15000 क्रेडिट रिवार्ड प्वाइंट मिलने की बात बताई और रिवार्ड रिडीम कराने के लिए बैंक का रिवॉर्ड प्वाइंट एप डाउनलोड कराया.जिसके चलते पीड़ित व्यापारी ने जालसाज महिला के कहने पर बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर और पेन कार्ड की जानकारी एप में दर्ज कर दी इसके बाद कॉल को होल्ड पर डाल दिया. और कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर खाते से रकम कटने के मैसेज आने लगे। और कुछ ही देर में खाते से 599999 रुपये साफ हो गए.

 बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो बच्चों का पिता को पड़ोस की युवती से इश्क हो गया. जिसके बाद युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो युवती के इश्क में पागल बच्चों का पिता युवती के होने वाले पति को अश्लील फोटो वीडियो भेज कर शादी तुड़वा दी.पुलिस के मुताबिक गौला गेट टनकपुर रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले उसकी बहन का रिश्ता उत्तरप्रदेश के स्वार रामपुर निवासी एक युवक के साथ हुआ था.और उनके पड़ोस में रहने वाला विवाहित है और दो बच्चों का पिता है.शादाब ने बहन को बहला फुसलाकर दोस्ती कर ली.अपने भरोसे में लेकर उसके साथ फोटो और  वीडियो बना लिए. जिसमे अब आरोप है कि एक दिन शादाब को बहन का रिश्ता होने की बात पता चली जिस पर उसने बहन को धमकाना शुरू कर दिया।  और शादी करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

कालाढूंगी में गड़प्पू पुलिस चौकी के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिस हादसे युवती की मौत हो गई जबकि उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरी कार छोड़कर चालक फरार हो गया।पुलिस के अनुसार, दिल्ली की एक निजी कंपनी में जॉब करने वाले राहुल शर्मा निवासी  नई दिल्ली, राहुल चौहान निवासी पंजाब, रीता  निवासी नोएडा, दीपाली और नेहा कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन करने कार से आ रहे थे।जिस दौरान ये हादसा हो गया।  तो वही इस संबंध में  एसओ कालाढूंगी भगवान महर ने बताया कि हादसे में रीता की मौत हो गई।  घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। बाकी अन्य घायलों को सीएचसी कालाढूंगी में उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। एसओ ने बताया कि घटना के बाद दूसरी कार छोड़कर चालक फरार हो गया। तो वही  कार हल्द्वानी की बनभूलपुरा इलाके की है। जिसकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties