हल्द्वानी में एक बार फिर से गुलदार का आतंक देखने को मिला हैबनभूलपुरा निवासी महिला जान देने के लिए अपने तीन बच्चों को लेकर गौला पुल पर पहुंच गई .
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में एक बार फिर से गुलदार का आतंक देखने को मिला है। जहां रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास हरिपुर जमन सिंह गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ऐसे में अब गुलदार के क्षेत्र में घूमने से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है। फिलहाल वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आसपास के सभी जगह पर अपनी ग्रस्त शुरू कर दी है। और गुलदार की तलाश की जा रही है। बता दे गुलदार सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। बहराहल लोगों से सतर्क रहने की अपील भी वन विभाग द्वारा की गई है। तो वही पहले भी कई बार हरिपुर जमन सिंह गांव में गुलदार(Guldar) की मूवमेंट काफी देखने को मिली है।
बनभूलपुरा निवासी महिला जान देने के लिए अपने तीन बच्चों को लेकर गौला पुल पर पहुंच गई। एक बच्चे को उठाकर वह गौला में फेंक ही रही थी कि पास में खड़े पुलिसकर्मी ने दौड़कर उसे रोक लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि पति उसके साथ रोज मारपीट करता है। इस कारण वह बच्चों के साथ नदी में कूदने गई थी।बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(Banbhulpura police station chief Neeraj Bhakuni) ने बताया कि गफूर बस्ती बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति मजदूरी करता है। वर्षों पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। कुछ साल पहले वह बिहार में मजदूरी करने गया था जहां उसने एक महिला से शादी कर ली। इसके बाद दोनों बनभूलपुरा आ गए। दूसरी पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं। महिला एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है।
कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी लगातार अपराधी प्रवत्ति के लोगों का गढ़ बनता जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि इन असामाजिक तत्वों में कम उम्र के नौजवान भी हैं।जिस आईटीआई से ट्रेनिंग लेकर युवा कुशल कारीगर के तौर पर सिडकुल और अन्य कंपनियों में अपना भविष्य संवार रहे हैं, लेकिन बीते कुछ समय से गुंडों का एक गैंग हल्द्वानी में आईटीआई गैंग के नाम से अराजकता और गुंडई का दूसरा नाम बन गया है।जिसके चलते आईटीआई गैंग(ITI Gang) से जुड़े खाना खराब और लफंगे आए दिन शहर में उत्पात मचा रहे हैं। यही नहीं बीते दिनों नुमाइश में भी इस गैंग से जुड़े लंपटों ने गुंडागर्दी की थी
हल्द्वानी के मोहन सिंह पडियार निवासी विठौरिया न0 1 के साथ ठगी की घटना हुई है । जिस संबंध में उनकी ओर से जानकारी दी गई की वो सुवह 8.30 वजे घर से निकले तो कालाढुंगी चौराहे के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल में उन्हे मिला जिसने उन्हे मुक्तेश्वर की दूरी पूछी उसके द्वारा कहा कि कार से मुक्तेश्वर जाने में कितना समय लगेगा मेरे वताने पर पीछे से एक व्यक्ति और आया उसने कहा कि भैय्या मुझे भी मुक्तेश्वर जाना है मुझे भी ले चलो है । इसके बात ऐसे ही बाते बनाकर उनके साथ ठगी(fraud) की गई , बहरहाल पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस जांच की मांग की है
बिंदुखत्ता क्षेत्र में हृदय विदारक घटना सामने आने से सनसनी मच गई है, यहाँ बिंदुखत्ता स्थित रावतनगर द्वितीय में नगला क्षेत्र के मोटर मैकेनिक दुकानदार ने चुन्नी से गला घोटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बहरहाल पुलिस के आला अधिकारियो और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम(Forensic expert team) ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की, साथ ही विस्तृत साक्ष्य एकत्र किए, वहीं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।