हल्द्वानी के इस शौचालय में किसी ने किया जादू टोना  क्या है इसके पीछे का खौफनाक सच ?

हल्द्वानी में नगर निगम की ओर से बनाए गए शौचालय में एक अजीबो गरीब मामला सामाने आया है। बता दे कि शौचालय में किसी शरारती तत्व ने जादू टोना कर दिया जिस वजह से लोग अब इस शौचालय में जाने से कतराने लगे हैं

हल्द्वानी के इस शौचालय में किसी ने किया जादू टोना  क्या है इसके पीछे का खौफनाक सच ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में नगर निगम(Municipal council) की ओर से बनाए गए शौचालय में एक अजीबो गरीब मामला सामाने आया है। आपको बता दे कि शौचालय में किसी शरारती तत्व ने जादू टोना(Jadu tona) कर दिया। जिस वजह से लोग अब इस शौचालय में जाने से कतराने लगे हैं। वहीं हद तो यहां तक हो गई कि जादू टोना करने वाले ने शौचालय(Toilet) के दरवाजे पर गुड़िया लटका दी और अंदर फर्श पर सिंदूर बिखेर दिया।


काठगोदाम(Kathgodam) पुराना आरटीओ ऑफिस(Old Rto Office) के पास नगर निगम की ओर से 30 साल पुरानी 17 दुकानें बनाई गई हैं। हालांकि दुकानें तो बन गई लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया। जिस कारण से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी |  जिसके बाद निगम प्रशासन की ओर से 10 दिन पहले ही शौचालय को खोला गया था। बीती शुक्रवार की रात को किसी ने यहां पर सिंदूर और गुड़िया लटका दी। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि इस मामले में स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बीती रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को भी यहां पर देखा गया था। कई लोग इसे तंत्र विद्या से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे महज शरारत करार दे रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties