हल्द्वानी में देर रात हुआ कुछ ऐसा  जिससे मची अफरा-तफरी, जानें क्या है पूरा मामला 

हल्द्वानी में रविवार देर रात नशे में धुत बोलेरो चालक ने सड़क पर दौड़ रही और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी , जिसमें पांच गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई , बता दे कि ये घटना क्रियाशाला रोड पर घटी |

हल्द्वानी में देर रात हुआ कुछ ऐसा  जिससे मची अफरा-तफरी, जानें क्या है पूरा मामला 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में रविवार देर रात नशे में धुत बोलेरो चालक ने सड़क पर दौड़ रही और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी , जिसमें पांच गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई | ये घटना क्रियाशाला रोड पर घटित हुई , जहां  हादसे के बाद भागते समय गाड़ी अनियंत्रित मुखानी रोड(Mukhani Road) स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर(Diagnostic Center) के दीवार से टकराकर रुक गई | घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार युवती और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस(Police) के हवाले कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का मेडिकल(Medical) कराया। जहां नशे में होने की पुष्टि होने पर तीनों का चालान कर गाड़ी को सीज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक हादसे को अंजाम देने वाली बोलोरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है |


रविवार देर रात करीब 10 बजे कालाढूंगी(Kaladhungi) हल्द्वानी रोड पर बाजार की तरफ आ रही है तेज रफ्तार बोलेरो ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी । इस दौरान बेकाबू दौड़ रहे वाहन को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई. कई लोग भी बेकाबू वाहन की चपेट में आने से बच गए | हादसे के बाद चालक ने अचानक गाड़ी मुखानी से क्रियाशाला रोड की तरफ दौड़ा दी । इसके बाद बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर की दीवार से टकरा गई | बोलेरो चालक जिम संचालक बताया जा रहा है.इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक(Kotwali incharge Umesh Kumar Malik) ने बताया कि बोलोरो गाड़ी को सीज कर तीनों लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties