उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा में हुए उपचुनाव में जीत के बाद हल्द्वानी के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की.
HALDWANI NEWS-: उत्तराखंड में बद्रीनाथ (Badrinath) और मंगलोर विधानसभा (Mangalore Assembly) में हुए उपचुनाव (by-election) में जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं, बता दे जीत के बाद हल्द्वानी (HALDWANI) के कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम (Congress Office Swaraj Ashram) में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की और एक दूसरे को रंग लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश सहित पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की एकजुटता से ही कांग्रेस को आज ये जीत मिली है और केदारनाथ में होने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस बंपर जीत दर्ज करेगी।