विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है लिहाजा पर्यटकों का आने का सिलसिला भी लगातार जारी है।
Special plan of police for tourists coming to Nainital between elections;- विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital)में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है लिहाजा पर्यटकों (tourists)का आने का सिलसिला भी लगातार जारी है। आपको बता दें पुलिस ने पर्यटकों को परेशानी से बचाने के लिए और यातायात की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक सभी थाना चौकियों और यातायात पुलिस (Traffic police)को विशेष एतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस को पार्किंग से लेकर यातायात वाहनों के दबाव से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी करने और किसी भी स्थिति में जाम जैसी असुविधा से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)को लेकर की जा रही चेकिंग और अन्य गतिविधियों से पर्यटकों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।