हल्द्वानी में बीच बाजार तेज रफ्तार ट्रक का कहर , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक

तेज रफ्तार का कहर हल्द्वानी शहर में एक बार फिर देखने को मिला है | हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग में हाट बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में युवक का पैर आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया

हल्द्वानी में बीच बाजार तेज रफ्तार ट्रक का कहर , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवक
JJN News Adverties

तेज रफ्तार का कहर हल्द्वानी शहर में एक बार फिर देखने को मिला है | आपको बता दें हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग(National Highway) में हाट बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में युवक का पैर आ गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया | जानकारी के मुताबिक तहसील कार्यालय(Tehsil Office) के पास साप्ताहिक हाट बाजार(Weekly market) के सामने ही युवक खड़ा था की तभी हल्द्वानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक के पैरों के ऊपर ट्रक के टायर चढ़ा दिए जिसके चलते युवक का पैर बुरी तरह कुचल गया।  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा(Inspector in charge of Kotwali DR Verma) ने 108 को बुलाया लेकिन लालकुआं(lalkuan) की 108 खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाई तो मोटाहल्दु(Motahaldu) की 108 सेवा को बुलाया गया। इस दौरान युवक के पैर से काफी खून बह चुका था | घटना की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं(Primary Health Center Lalkuan) के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे(Medical Officer Dr Luv Pandey) भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके पैर का हल्का ट्रीटमेंट किया जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया । बता दें युवक की शिनाख्त मान सिंह सागर के रूप में हुई है और फिलहाल उस की हालत गंभीर बताई जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties