हल्द्वानी पहुंचे विशेष सचिव खेल अभिनव सिन्हा ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया।
हल्द्वानी पहुंचे विशेष सचिव खेल अभिनव सिन्हा (Special Secretary Sports Abhinav Sinha) ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान गौला नदी (Gaula River) से हुए कटाव और सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों से वार्ता की।
मीडिया से बात करते हुए खेल सचिव ने बताया कि पिछले दिनों आई भारी बरसात की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है | इसलिए सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की परमिशन का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही परमिशन मिलेगी वृहद स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित होगी वो पूरी तैयारी में जुट जाएंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों 12 से 14 सितंबर को आई भारी बरसात के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का पैदल ट्रैक और मार्ग बह गया है और स्टेडियम का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है जिसके बाद अधिकारियों का दौरा करने का सिलसिला जारी है।