एसएसपी ने किया पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर, पुलिस कर्मी ड्यूटी छोड़ कर रहे थे कुछ एसे काम

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा 22 जनवरी,सोमवार की रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब एसपी सिटी हरबंस सिंह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस.

एसएसपी ने किया पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर, पुलिस कर्मी ड्यूटी छोड़ कर रहे थे कुछ एसे काम
JJN News Adverties

हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा 22 जनवरी,सोमवार की रात करीब दो बजे एसपी सिटी(SP City)हरबंस सिंह(Harbans Singh)मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब एसपी सिटी हरबंस सिंह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी(Lamachaur Reporting Police Post)क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी(policeman)ड्यूटी करता नजर नहीं आया। जब एसपी सिटी निरक्षण के लिए  चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज(outpost incharge), चौकी के हेड कांस्टेबल(head constable)और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए(found gambling)। अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए(lost my senses)। एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा(Prahvad Narayan Meena)को दी। और  मामले की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने भी अपने स्तर से जांच कारवाई । मामले की पुष्टि होने पर एसएसपी ने पूरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर(Line is here)कर दिया।  एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता(indiscipline)के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी(Sunil Goswami), हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह(Constable Shankar Singh), धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह(Constable Soban Singh)को लाइन हाजिर कर दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties