हल्द्वानी में SSP मीणा ने लौटाए 44 लाख के मोबाईल , लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस ने 266 फरियादियों के चेहरे पर नए साल में मुस्कान लौटाई है, इस दौरान पुलिस ने 44 लाख 91 हजार के 266 मोबाइल बरामद किए हैं

हल्द्वानी में SSP मीणा ने लौटाए 44 लाख के मोबाईल , लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में नैनीताल पुलिस(Nainital Police) ने 266 फरियादियों के चेहरे पर नए साल में मुस्कान लौटाई है | इस दौरान पुलिस ने 44 लाख 91 हजार के 266 मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल रिकवरी सेल(Mobile recovery cell) ने पिछले अक्टूबर महीने से अब तक लोगों के खोए हुए मोबाइल की रिकवरी की है। जहाँ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है,  इस दौरान अपना खोया मोबाइल पा कर लोगों ने भी नैनीताल पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा की मोबाइल रिकवरी सेल लगातार लोगों के खोए हुए मोबाइल को खोजने का प्रयास करता है और इसी कड़ी में वो लगातार लोगों के मोबाइल रिकवर कर उन तक पहुचायेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार लोगों के खोए हुए मोबाइलों के लिए पुलिस देश के विभिन्न राज्यों से खोज कर इन मोबाइलों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties