SSP नैनीताल का एक्शन,बनभूलपुरा हिंसा में 10 और उपद्रवी गिरफ्तार

In Banbhulpura violence Police have arrested 10 miscreants today, taking the total number of arrested miscreants to 68.

SSP नैनीताल का एक्शन,बनभूलपुरा हिंसा में 10 और उपद्रवी गिरफ्तार
JJN News Adverties

8 फरवरी को बनभुलपुरा(Banbhulpura) क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की थी | इस दौरान उपद्रवियों की तरफ से पुलिस प्रशासन , नगर निगम (Nagar nigam) और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया गया जिसमें 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे | इस उपद्रव के बाद प्रशासन(Administration) लगातार एक्शन में नजर आ रहा है , एक ओर जहां कर्फ्यू (Curfew) में लगातार ढील दी जा रही है तो वहीं घटना के बाद से ही लगातार उपद्रवियों को CCTV और रिकॉर्डिंग के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है ,अब तक 68 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकी कई लोगों से पूछताछ जारी है |

 

8 फरवरी को हुई हिंसा की घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये SSP प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) की तरफ से कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों की ओर से घटनास्थल के आसपास के CCTV देखने के साथ ही दूसरे सबूतों के आधार पर कई घरों में दबिश दी गई और 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए | पुलिस ने आज 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जिससे कुल गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 68 हो गई है |

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties