हल्द्वानी के जयपुर बीसा के पास निजी स्कूल की बस के पलटने की घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया । घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए
हल्द्वानी (Haldwani) के जयपुर बीसा के पास निजी स्कूल की बस के पलटने की घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया | घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं | पुलिस ने बस चालक अरविंद सिंह निवासी पदमपुर, देवरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी है। SSP ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने निर्देश दिए हैं की आज सुबह 6 बजे से जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया जाएगा। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बसों की फिटनेस, परमिट और स्पीड लिमिट की सख्त जांच होगी। जो स्कूल संचालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस (Police) की इस त्वरित कार्रवाई ने अभिभावकों में भरोसा जगाया है, वहीं प्रशासन ने भी स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।