हल्द्वानी में अंधड़ ने मचाया तूफान देर रात की बारिश ने किया परेशान

हल्द्वानी में देर शाम को आंधी तूफान के चलते कई जगह पर नुकसान की खबरें सामने आई है बताया जा रहा है कि तूफान के चलते कई जगहों पर छोटे-छोटे पेड़ गिरने के चलते यातायात बाधित हुआ ।

हल्द्वानी में अंधड़ ने मचाया तूफान देर रात की बारिश ने किया परेशान
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में देर शाम को आंधी तूफान के चलते कई जगह पर नुकसान की खबरें सामने आई है बताया जा रहा है कि तूफान(storm) के चलते कई जगहों पर छोटे-छोटे पेड़ गिरने के चलते यातायात बाधित हुआ ।  लेकिन बाद में यातायात खुल गया । गनीमत रही  की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है
शहर में अंधड़ के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए। बिजली लाइनों पर टहनियां गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। वहीं बिजलीकर्मी देर रात तक आपूर्ति दुरुस्त करने में जुटे रहे। इस बीच शहर की चार लाख से अधिक आबादी को डेढ़ घंटा तक बिन बिजली रहना पड़ा। साथ ही पेड़ गिरने से शहर में कई जगह ट्रैफिक भी बाधित हो गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब सात बजे अंधड़ के दौरान यूपीसीएल(UPCL) ने बिजली सप्लाई रोक दी थी। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली सप्लाई डेढ़ घंटे से अधिक समय तक ठप रही। अंधड़ थमने के बाद सप्लाई बहाल करने पर कई क्षेत्रों में लाइन ब्रेकडाउन हो गई। वहीं पेट्रोलिंग करने पर पता चला कि काठगोदाम, बिठौरिया, मुखानी, गौलापार, कुसुमखेड़ा समेत कई क्षेत्रों में बिजली लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिरी हैं। कालाढूंगी रोड पर बिजली के तीन पोल टूट गए। लाइनों को दुरुस्त करने का काम देर रात तक चलता रहा। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दे कि हल्द्वानी भीमताल, पहाड़पानी, धारी, बेतालघाट, ओखलकांडा(okhalkanda), गरमपानी और भवाली में बुधवार शाम करीब छह बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई। वहीं ओले गिरने से नकदी फसलों को नुकसान हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties