उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। नैनीताल जिले की छः विधानसभाओं की सभी 1010 पोलिंग पार्टिया सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम लौट गई है।
Strong Room Seal:- उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव(Lok Sabha elections in Uttarakhand) कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। नैनीताल जिले(District Nainital) की छः विधानसभाओं की सभी 1010 पोलिंग पार्टिया(polling parties) सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम(Strong Room) लौट गई है। पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला 19 अप्रैल देर शाम से 20 अप्रैल की दोपहर तक चलता रहा। 993 पोलिंग टीमें देर रात को स्ट्रांग रूम पहुंच गई थी। जबकि दूरस्थ की 17 मतदान टीमें 20 अप्रैल की सुबह स्ट्रांग रूम पहुंची।जिला निर्वाचन अधिकारी(District Election Officer) वंदना सिंह एम बी पी जी डिग्री कालेज(MBPG Degree College) स्ट्रांग रूम में मौजूद रही। राजनैतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को आज सुबह सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों(paramilitary forces),पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे(
cctv cameras) से भी निगरानी रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की जिले में लोक सभा चुनाव सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। सभी पोलिंग पार्टिया सुरक्षित रूप से कलेक्शन सेंटर पहुँच चुकी है। ईवीएम मशीनों(evm machines) को जमा कराने के बाद मतदान में लगे सभी कार्मिक सुरक्षित रूप से वापस अपने गंतव्य जा चुके है।