Haldwani News: haldwani में mbpg college में बीते कई हफ्तों से voting को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था और आज छात्रों ने कॉलेज परिसर में पहुंच कर अपना मत दिया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में एमबीपीजी कॉलेज(mbpg college) में बीते कई हफ्तों से मतदान(voting) को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था और आज सुबह चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे छात्रों ने कॉलेज परिसर में पहुंच कर अपना मत दिया। और अब मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। हजारो की संख्या में आज छात्र-छात्राओ ने मतदान किया। बता दें कि एमबीपीजी कॉलेज में आज 40.94 प्रतिशत(voting percentage) छात्रों ने अपने मत का उपयोग किया। यानी कि 11266 छात्रों में से मात्र 4612 छात्रों ने मतदान किया। ये आंकड़ा भले ही कम है लेकिन अब यही आंकड़ा और इन्ही छात्रों के वोट ये तय करेंगे कि कौन अध्यक्ष पद पर काबिज होगा और किसे हार का सामना करना होगा।
अध्यक्ष पद के अलावा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और उपसचिव के पदों पर भी मतदान हुआ और इन सभी पदों का रिजल्ट कुछ ही समय में सभी के सामने होगा।
वही गौरतलब बात ये भी है कि मतदान की प्रक्रिया के बीच गर्मा गर्मी का माहौल भी देखने को मिला जहा पुलिस प्रशासन को मामला शांत कराने के लिए लाठी-चार्ज करना पड़ा। हालाँकि कुछ ही क्षणों में ये पूरा मामला शांत भी हो गया और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
मतदान खत्म होने के बाद अब कुछ ही समय में मतगणना शुरू होगी और आज ही शाम तक चुनाव के नतीजे सामने आएँगे। किस पद पर किस उम्मीदवार की जीत हुई है उसकी अपडेट jjn आपके बीच सबसे पहले लेकर पहुंचेगा। बस आप बने रहिये jjn न्यूज़ के साथ।