लालकुआँ के हल्दुचौड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है | लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय , हल्दुचौड़ के छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदेलन कर रहे हैं , इसी कड़ी में छात्र महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए
लालकुआँ (Lalkuan) के हल्दुचौड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है | लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय (Lal Bahadur Shastri College) , हल्दुचौड़ के छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदेलन कर रहे हैं , इसी कड़ी में छात्र महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए | जानकारी के मुताबिक छात्र अपने साथ पेट्रोल का केन भी ले गए , इसी दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा (Student Union Vice President Sachin Phulara) ने हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।
जानकारी के मुताबिक छात्र सिलेबस पूरा कराए बगैर परीक्षा की तैयारी से नाराज हैं। इसके अलावा परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों से भी छात्र नाराज है । इस संबंध में बात करते हुए छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने कहा की ग्रामीण महाविद्यालय में छात्र गरीब परिवार से आते हैं और महाविद्यालय में आकर महाविद्यालय में छात्रों का सिलेबस पूरा न होने से बाहर ट्यूशन लगाने पर मजबूर होते हैं, जिससे छात्रों व छात्रों के परिवारों का होता है शोषण। उन्होंने कहा कि छात्रों के शोषण को बंद नहीं किया तो वे आत्मदाह करेंगे। आत्मदाह की धमकी से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।जिसके बाद मौके पर पुलिस(Police) को बुलाया गया | सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से वार्ता की जा रही है |