हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित रेलवे की अतिक्रमण की गई भूमि का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज से सर्वे कार्य शुरू हो गया है। रेलवे द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है
हल्द्वानी के बनभूलपुरा (Banbhulpura) स्थित रेलवे की अतिक्रमण की गई भूमि का सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद आज से सर्वे कार्य शुरू हो गया है। रेलवे द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है। प्रशासन और नगर निगम (Nagar Nigam) की 6 टीम रेलवे के साथ मिलकर अतिक्रमण की गई 30 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर रही है | जानकारी के मुताबिक इस भूमि पर 4000 से ज्यादा मकान बनाये गए है |
वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा (Nodal Officer Vishal Mishra) ने बताया कि प्रशासन की तरफ से रेलवे को सहयोग करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया है साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। अगले 15 दिन तक बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि में किए गए अतिक्रमण का सर्वे कार्य किया जाएगा। इसमे भवन संरचनाएं, पानी के कनेक्शन, बिजली के कनेक्शन और सरकारी भवन सहित संबंधित क्षेत्र का चिन्हीकरण और गूगल कोऑर्डिनेट सहित विभिन्न माध्यम से संपूर्ण सर्वे का काम किया जा रहा है।