हल्द्वानी में मूल निवास और भू-कानून को लेकर होगी स्वाभिमान रैली , जानिए कैसी चल रही है तैयारी

मूल निवास की कट ऑफ 1950 करने और भू-कानून की मांग को लेकर देहरादून और बागेश्वर के बाद अब 28 जनवरी को हल्द्वानी में भी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा

हल्द्वानी में मूल निवास और भू-कानून को लेकर होगी स्वाभिमान रैली , जानिए कैसी चल रही है तैयारी
JJN News Adverties

मूल निवास(Mool niwas) की कट ऑफ 1950 करने और भू-कानून(Bhu kanoon) की मांग को लेकर देहरादून(Dehradun) और  बागेश्वर(Bageshwar) के बाद अब 28 जनवरी को हल्द्वानी(Haldwani) में भी स्वाभिमान रैली(Swabhiman Rally) का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें मंगलवार को मूल निवास भू-कानून समन्वयक समिति के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मंडल स्तर की रैली में भाग लेने के लिए विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों को आमंत्रित किया जा रहा है।

 

बता दें मीडिया से बात करते हुए मूल-निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी(Coordinator Mohit Dimri) ने कहा कि हल्द्वानी में 28 जनवरी को मूल निवास स्वाभिमान महारैली(Mool niwas Swabhiman Rally) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से बात की जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि आज मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन से प्रदेश के युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं । वहीं भर्ती परीक्षा(Recruitment exam) का एक पेपर स्थानीय भाषा में करने और नौकरियों और अन्य संसाधनों में पहला अधिकार मूल निवासी को देने पर भी उन्होंने जोर दिया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties