Haldwani News: haldwani में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) के जन्मदिवस पर शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े(swachhta pakhwada) में केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भाग लिया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) के जन्मदिवस पर शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़े(swachhta pakhwada) में केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट(ajay bhatt) ने भाग लिया। उन्होंने आज मंगल पड़ाव(mangal parao) स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क(dr. bhimrao ambedkar park) में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को धोया और माल्यार्पण करते हुए सफाई की। इसके साथ ही लोकल से वोकल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय जूते बनाने वाले व्यक्ति से जूता खरीदते हुए उसे माल्यार्पण कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया।
वही इस दौरान केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए इस सेवा पखवाड़े में पूरे देश में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे भाजपा(bjp) कार्यकर्त्ता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी इस सेवा पखवाड़े में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा पखवाड़े के तहत सामाजिक कार्यों के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को भी कर रही है ।