नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से शुरू हो चुकी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई।
नैनीताल (Nainital) जिले में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) लगने के बाद से ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी प्रहलाद मीणा (SSP Prahlad Meena) का कहना है कि अवैध शराब के 178 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें लगभग 20 लाख की शराब जप्त की गई है।
इसके अलावा 54 लाख रुपए की ड्रग्स और 21 लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है। साथ ही 101 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और 6000 से अधिक शस्त्र अब तक जमा करवाए गए हैं। इसके अलावा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।